Haryana Government Action: नूंह डीएसपी भी ट्रांसफर, आडियो में हिंसा के लिए उकसाता दंगाई

0
249
Haryana Government Action
नूंह डीएसपी भी ट्रांसफर, आडियो में हिंसा के लिए उकसाता दंगाई

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Government Action, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हिंसा के बाद नूंह जिले के डीसी प्रशांत पंवार और एसपी वरुण सिंगला की ट्रांसफर के बाद डीएसपी जय प्रकाश का भी तबादला कर दिया है। जय प्रकाश की पोस्टिंग पंचकूला की गई है और उनकी जगह अब मुकेश कुमार नूंह डीएसपी का पद संभालेंगे। बता दें कि नूंह जिले में 31 जुलाई को बजरंग दल और विहिप की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान झड़प हुई थी और स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

  • पहले एसपी और डीसी का किया जा चुका है तबादला

आडियो में 10-20 लोगों को टपकाने की बात कह रहा शख्स

हिंसा को लेकर एक आडियो सामने आने की बात कही जा रही है जिसमें एक दंगाई हिंसा के लिए उकसा रहा है। आडियो में दंगाई समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने की कोशिश करता हुआ सुनाई दे रहा है। वह कह रहा है कि सिंगार शिव मंदिर में 100-200 लोग हैं, कम से कम 10-20 को तो टपकाना ही चाहिए। आडियो में 2 तरह की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नूंह पुलिस को ये आॅडियो मिल चुका है और इसमें जिस शख्स की आवाज है और जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में यह आडियो शेयर किया गया, उसकी पहचान कर ली गई है।

यह आडियो भी पुलिस दंगों की जांच में शामिल

हालांकि इस आडियो रिकॉर्डिंग की आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गई है। इस बारे में जब नूंह पुलिस के पीआरओ कृष्ण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस आडियो को भी पुलिस दंगों की जांच में शामिल कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसी करीब 40 वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी हैं, जिनकी हिंसा भड़काने में भूमिका रही। पुलिस इन सबकी जांच कर रही है। जिनकी भी ये आवाजें हैं या जिन ग्रुपों में इन्हें डाला गया, उनकी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook