Haryana Railway: हरियाणा को रेलवे प्रोजेक्ट के लिए मिले 3383 करोड़ रुपये, 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनों की भी सौगात

0
154
Haryana Railway: हरियाणा को रेलवे प्रोजेक्ट के लिए मिले 3383 करोड़ रुपये, 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनों की भी सौगात.
Haryana Railway: हरियाणा को रेलवे प्रोजेक्ट के लिए मिले 3383 करोड़ रुपये, 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनों की भी सौगात.

Haryana Railway: चंडीगढ़:  मोदी सरकार ने इस बार के बजट में हरियाणा में रेल परियोजनाओं के लिए 3383 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह पैसा रेलवे ओवरब्रिज, नये रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत अपग्रेड करने पर खर्च होगा। हरियाणा में 1195 कि.मी. लम्बाई की 14 रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में रेलवे के कुल 15 हजार 875 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।

विपक्ष का आरोप था कि इस बार बजट में हरियाणा को कुछ नहीं मिला है। वहीं इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेल बजट के तहत हरियाणा को कई सौगात मिली हैं। इसके तहत हरियाणा रेलवे के लिए बजट आवंटन में वृद्धि हुई है। 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए हरियाणा को 3383 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हरियाणा को मिली योजनाओं को लेकर नई दिल्ली में विशेष रूप से प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया। Haryana Railway

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2009-2014 के समय प्रदेश के लिए रेलवे का बजट 315 करोड़ रुपये औसत था। वह मौजूदा डबल इंजन की सरकार ने निरंतर रेलवे बजट में वृद्धि की है। परिणामस्वरूप अब ये बजट बढ़कर 3383 करोड़ रुपये हुआ है। उन्होंने कहा कि 15875 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट्स हरियाणा में चल रहे हैं। आरआरटीएस परियोजना को भी तेज गति से किया जा रहा है।

34 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा |

उन्होंने बताया कि हरियाणा में शत प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, हरियाणा में 34 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भट्टू, भिवानी जंकशन, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्यू टाउन, गोहाना, गुरुग्राम, हांसी, हिसार, होडल, जींद जंक्शन, कालांवली, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र जंक्शन, लोहारू, महेन्द्रगढ़, मंडी आदमपुर, मंडी डबवाली, नारनौंद, नरवाना जंक्शन, पलवल, पानीपत जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और जगाधरी- यमुनानगर शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना में कौन कौन सी सुविधायें मिलेगी?

रूफ प्लाजा,
शॉपिंग जोन,
फूड कोर्ट,
बच्चों के खेलने का क्षेत्र,
अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार का प्रावधान, मल्टी-लेवल पार्किंग,
लिफ्ट, एस्केलेटर,
एक्जीक्यूटिव लाउंज,
वेटिंग एरिया, ट्रैवलेटर और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए सुविधाएं जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं दी मिलेगी।