Haryana gets 25 thousand rapid test kits: हरियाणा को 25 हजार रैपिड टेस्ट किट मिली

0
505

चंडीगढ़।  हरियाणा को 25 हजार रेपिड टेस्ट मिल गई है और 75 हजार आनी बाकी हैं। मानेसर स्थित साउथ कोरिया की एक कंपनी को 1 लाख किट का ऑर्डर दिया गया है। ये भी बता दें कि उक्त कंपनी से जिस रेट पर किट मिली हैं वो पहले मिलने वाली चीन की किट से काफी सस्ती भी हैं। होम व हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले चीन को 1 लाख किट का ऑर्डर किया गया था।  आईसीएमआर द्वारा साउथ कोरियन कंपनी को अप्रूव करने के बाद इस कंपनी को ऑर्डर कर दिया व चीन को दिया गया ऑर्डर कैंसिल कर दिया। डोर की कीमत 380 रुपए है। वहीं डोर टू डोर सर्वे में उतरी टीमों को गलब्स और मास्क दे दिए गए हैं। जो भी टीमें जिनमें पुलिस, स्थानीय निकाय कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , वो लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। वहीं शराब तस्करी के मामलों प विज ने कहा कि ये काम एक्साइज विभाग का है, अगर उनको पुलिस बल चाहिए तो तुरंत मुहैया करवाया जाएगा।