Haryana Garv.PWD Mechanical Workers Union रजि. नं. 41 सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न

0
377
हरियाणा गर्व.पीडब्ल्यूडी मकैनिकल वर्कर्स यूनियन
हरियाणा गर्व.पीडब्ल्यूडी मकैनिकल वर्कर्स यूनियन

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Garv.PWD Mechanical Workers Union, रोहतक, 25 अगस्त:
हरियाणा गर्व.पीडब्ल्यूडी मकैनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नं. 41 मुख्यालाय चरखी दादरी सम्बन्धित संयुक्त कर्मचारी संघ जनस्वास्थ्य शाखा कलानौर का चुनाव हुआ।

चुनाव प्रवेक्षक सज्जन भारद्वाज प्रांतीय मुख्य सहलाकार व जयदीप सहरावत, प्रांतीय उप सचिव की देखरेख में शांतिपूर्वक सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में जिला प्रधान अनिल बल्हारा,जिला सचिव सज्जन सिंह, जिला कार्यालय सचिव दलेल धनखड़ ने सहयोग किया।

इस चुनाव में सर्वसम्मति से चेयरमैन शीलकराम, ब्रांच प्रधान सतीश मलिक,ब्रांच सचिव कवर सिंह, ब्रांच कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, उपकोषाध्यक्ष परमवीर सिंह, उपप्रधान राहुल, प्रदीप, नवीन , कार्यालय सचिव मुकेश कबुलपुर, प्रैस सचिव मुकेश भगत, राजकुमार बलम्भ, ऑडिटर मोहन आवंत, जगबीर गुढ़ान,सहसचिव अंकुर, अजीत कुमार, मुख्य सहलाकार नरेश कौशिक डोभ को चुना गया।

यह भी पढ़ें : Proof Test License : हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook