Haryana Farmer News: हरियाणा के किसानों के लिए गुड न्यूज़! सरसों की सरकारी खरीद तय समय से 13 दिन पहले होगी शुरू

0
106
Haryana Farmer News: हरियाणा के किसानों के लिए गुड न्यूज़! सरसों की सरकारी खरीद तय समय से 13 दिन पहले होगी शुरू
Haryana Farmer News: हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ आई है। सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सरसों की सरकारी खरीद को 13 दिन पहले शुरू करने की घोषणा की है।
सीएम सैनी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार की यह पहल किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाने में मददगार साबित होगी।

108 मंडियों में सरसों की खरीद की व्यवस्था

सरकार ने किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 108 मंडियों में सरसों की खरीद की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, और खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जाए।
बता दें इस साल हरियाणा में सरसों की खेती 21.08 लाख एकड़ में हुई, जबकि औसतन यह 17-20 लाख एकड़ होती थी। कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार, इस वर्ष 15.59 लाख मीट्रिक टन सरसों उत्पादन होने की संभावना है।

MSP पर होगी खरीद 

रबी विपणन मौसम 2025-26 के लिए सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5950 प्रति क्विंटल तय किया है किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होगा। मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीकरण के किसान सरकारी दर पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे।

सरसों बेचने के लिए जरूरी दस्तावेज

भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Ownership Document)
बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
सरसों फसल का सत्यापन दस्तावेज (Crop Verification Document)