-25 साल के इंतजार के बाद कोसली के जनता का एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म
-सिरसा से कोसली होते हुए तिलक ब्रिज तक जाएगी हरियाणा एक्सप्रेस, दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर
-सांसद ने एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई झंडी, दिल्ली-हिसार-सिरसा सहित कई रुटों पर सांसद ने चलवाई कई ट्रेन

आज समाज डिजिटल, रेवाडी:
25 साल से एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे कोसली की जनता का आज सपना साकार हो गया। •ााजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा के अथक प्रयास से सिरसा-कोसली-तिलक ब्रिज रुट पर हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो पाई है। सांसद ने सुबह एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद काफी संख्या में दैनिक यात्रियों व लोगों ने सांसद का फूल मालाएं पहनाकर आ•ाार व्यक्त किया और कहा कि पच्चीस साल के इंतजार के बाद उनकी मांग पूरी हुई है। बताया जा रहा है कि 1996 में रेलवे ने सिरसा-कोसली तिलक ब्रिज रुट का बदल दिया था और उसके बाद हजारों लोगों की मांग के बावजूद किसी ने •ाी इस ओर ध्यान नहीं दिया। पिछले दिनों कोसली क्षेत्र के दैनिक यात्रियों व अन्य लोगों ने एक्सप्रेस के पुराने रुट को बहाल करवाने की मांग की थी। सोमवार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने हरियाणा एक्सप्रेस को कोसली रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि सिरसा-तिलक ब्रिज रुट एक तरह से कोसली की जनता के लिए लाइफ लाइन है। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री का आ•ाार जताते हुए कहा कि पिछले दिनों कोसली के लोगों ने उनके सामने पुराने रुट के बहाली के लिए अनुरोध किया था। रेल मंत्री व रेलवे अधिकारियों से कई बार मुलाकात के बाद हरियाणा एक्सप्रेस चलाने का निर्णय हो पाया है और अब दैनिक यात्रियों की मांग पूरी हुई है, इस रुट पर हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन चलने से हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि एक्सप्रैस ट्रेन सिरसा से चलकर दिल्ली तिलक ब्रिज स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन सिरसा स्टेशन से रात करीब 2 बजे चलेगी। उसके बाद हिसार, हांसी, •िावानी होते हुए सुबह सवा 6 बजे कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और सुबह सात बजकर 25 पर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली रवाना होगी। एक्सप्रेस ट्रेन का रुट बहाल होने पर दैनिक यात्रियों व लोगों ने सांसद का आ•ाार जताया। इस अवसर पर रेवाडी से विधायक लक्ष्मण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीके यादव, पूर्व विधायक विक्रम यादव, जिलाध्यक्ष हुकम सिंह यादव, सरोज यादव, शरदा यादव, पिंकी शर्मा, दयानंद, सोनू, राजेंद्र, सतबीर आदि मौजूद रहें।

कोरोना काल के दौरान सांसद ने चलवाई सात नई स्पेशल ट्रेन
सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कोरोना काल के दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रदेश में अलग-अलग रेलवे रुट पर सात नई ट्रेन चलवाई है। सांसद ने बताया कि लोगों की मांग पर नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली मेमू, दिल्ली-जाखल-दिल्ली, जींद-दिल्ली-नरवाना, दिल्ली-रोहतक-दिल्ली मेमू, •िावानी-तिलक ब्रिज-•िावानी, दिल्ली-रोहतक- दिल्ली डेमू रुट पर स्पेशल ट्रेन चलवाई गई। इसके अलावा सांसद के प्रयास के दो ओर नई ट्रेनों का संचालन करवाया गया, जिसमें हिसार- नई दिल्ली- हिसार इंटर सिटी व हरियाणा एक्सप्रेश जोकि सिरसा से कोसली होते हुए तिलक ब्रिज पंहुचेगी।