Haryana Chunav: अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन : शक्ति रानी शर्मा

0
241
Haryana Chunav अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन शक्ति रानी शर्मा
Haryana Chunav : अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन शक्ति रानी शर्मा
  • कालका में हायर एजुकेशन के लिए अच्छे इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज की जरूरत

Kalka BJP Candidate Shakti Rani Sharma, (आज समाज), पिंजौर: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा रविवार को पिंजौर की शिव शक्ति कॉलोनी पहुंची। इस दौरान मालाएं पहनाकर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यही नहीं, वार्ड वासियों ने शक्ति रानी शर्मा के प्रति खूब स्नेह दिखाया और उन्हें लड्डुओं से तोला।

महिलाओं ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

शक्ति रानी शर्मा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में मातृशक्ति पहुंची थी। शक्ति रानी शर्मा लोहगढ़ एनक्लेव भी पहुंची और यहां महिलाओं ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वह आपके बीच में बीजेपी की प्रत्याशी बनकर आई हैं और अगले 5 साल में हम कालका को पूरी तरह विकसित करना चाहते हैं।

हम कालका को विकसित क्षेत्र बनाएंगे

भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से कहा, पंचकुला, चंडीगढ़ तो बाद में बने हैं, लेकिन वो आगे निकल गए, क्योंकि आपने जिस विधायक को चुनकर भेजा है उन्होंने क्या किया, नहीं किया हम उसकी बात नहीं करेंगे। हम अपनी बात करेंगे। हम कालका को विकसित क्षेत्र बनाएंगे

यह भी पढ़ें :  Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

बच्चों को बेहतर शिक्षा देना भी प्राथमिकता : शक्ति रानी 

शक्ति रानी शर्मा शिव शक्ति कॉलोनी और लोहगढ़ एन्क्लेव के अलावा सोरी अस्पताल, अमरावती वनखंडी मंदिर, डीएलएफ, हिमशिखा रामलीला ग्राउंड, दमदमा, रथपुर, खुराना कॉलोनी, जैन मार्केट और पूजा पैलेस भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके के विकास के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता बच्चों को बेहतर शिक्षा देना भी है। हम यहां के बच्चों को चंडीगढ़ व पंचकूला की तरह उच्च स्तरीय शिक्षा देंगे।

खेल को भी बढ़ावा देंगे

शक्ति रानी शर्मा ने कहा, यहां खेल को भी बढ़ावा देंगे ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। इसके लिए एक स्टेडियम और अच्छा प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए यहां अच्छा इंजीनियरिंग या ट्रेनिंग कॉलेज भी लाने की जरूरत है। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था भी अच्छे स्तर की होनी चाहिए।

कालका को नशामुक्त करेंगे 

भाजपा प्रत्याशी ने कहा, यहां हिंदू गर्ल्स स्कूल है जो बंद पड़ा है उसे भी दोबारा शुरू करेंगे। इसके अलावा कालका में नशा एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वे नशा छोड़कर सही रास्ते पर चलेंगे। जो सही मार्ग से भटक गए हैं उन्हें भी हम सही रास्ते पर लाने का काम करेंगे।

बंद फैक्ट्री को पुनर्जीवित करेंगे

शक्ति रानी शर्मा ने यह भी कहा कि कालका में पुलिस को मुस्तैद करके क्षेत्र को भयमुक्त बनाना है। साथ ही बच्चों के लिए रोजगार के अवसर भी लाने हैं। जो फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं उन्हें या पुनर्जीवित करेंगे और इलाके में नए उद्योग लगाएंगे। सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधा की स्थिति को भी हम दुरुस्त करेंगे।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections 2024: प्रदीप चौधरी ने कभी कालका का भला नहीं सोचा : विनोद शर्मा