- जींद में सबसे ज्यादा 12.71 फीसदी मतदान
Haryana Assembly Polls, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 90 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है और 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार जींद में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 12.71 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए 29, 462 पुलिसकर्मी , 21,496 होम गार्ड और 10,403 एसपीओ तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : West Asia Crisis: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुर्ह कैबिनेट की अहम बैठक, पश्चिम एशिया के संकट पर चर्चा
6 बजे तक चलेगा मतदान, मतगणना 8 को
पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पलवल में 12.45 और अंबाला में 11.87 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। फतेहाबाद में सुबह 9 बजे तक 11.81 फीसदी और महेंद्रगढ़ में 11.51 फीसदी मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। फरीदाबाद में 8.82, गुरुग्राम में 6.10, हिसार में 8.49 और झज्जर में 8.43 वोटिंग दर्ज की गई है।
मैदान में 1031 उम्मीवादर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 1031 उम्मीवादर 90 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं प्रदेश भर के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 2,03,54,350 मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। इनमें 1,07,75, 957 करोड़ पुरुष व 95,77,926 महिला वोटर हैं वहीं 467 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। युवा वोटरों की संख्या 5,24,514 है।
सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी : पंकज
पंकज अग्रवाल ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के महापर्व का समय है, और इसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। मतदान लगभग शांतिपूर्ण चल रहा है। फिलहाल कहीं से भी किसी तरह की कोई बड़ी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। रोहतक में पूर्व विधायक पर हमले की सूचना है। वहीं सोनीपत व एक अन्य जगह ईवीएम में थोड़ी देर के लिए गड़बड़ी आई थी।
बीजेपी ने 2019 में जीती थीं 40 सीटें
इस बार भी बीजेपी और कांगे्रस के बीच कड़ा मुकाबला है। पिछले चुनाव 2019 में बीजेपी ने 90 में से 40 सीटें जीती थीं। पार्टी ने 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। कांग्रेस ने 2019 में 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जेजेपी ने हालांकि बाद में बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। इस बार जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) मिलकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। जेजेपी ने जहां 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं एएसपी 20 सीटों पर चुनाव जीत रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट