• बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेंस से खफा हैं युवा मतदाता
  • कांग्रेंस को वोट देकर हम मत खराब नहीं करेंगे : वोटर
  • युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है

Kalka Constituency, (आज समाज), कालका: कालका विधानसभा क्षेत्र के युवा इस बार बेरोजगारी के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान करने का मन बना चुके है। इस विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों और शहरी इलाकों के सभी युवा कांग्रेस से इस बात से खफा हैं कि कांग्रेस ने कालका विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान करने के लिए कोई काम नहीं किया है।

शक्ति रानी शर्मा को वोट देने का मन बना चुके हैं युवा

यही वजह है कि क्षेत्र के बेरोजगार युवा मतदाता यहां से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को अपना मत देने का अभी पक्का मन बना चुके हैं। युवाओं का कहना है कि भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा ही अब कालका विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर सकती हैं, क्योंकि पार्टी के पास बेहतर नीति और विजन है। रोजगार के लिए यहां के युवाओं को शहरों या दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है। यही वजह है कि कालका विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं।

रोजगार की तलाश में जाना पड़ता है बद्दी या नालागढ़

उमेश शर्मा का कहना है कि कालका में बीते 5 साल में कांग्रेंस विधायक द्वारा कोई इंड्रस्ट्री लाने का प्रयास नहीं किया गया, जिसके चलते यहां के कालका एवं पिंजौर के युवाओं को रोजगार की तलाश में हिमाचल प्रदेश के बद्दी या नालागढ़ जाना पड़ता है। कई जगह कम वेतन पर भी उन्हें काम करने को मजबूर होना पड़ता है। उमेश शर्मा ने कहा, अगर कालका में ही कोई इंड्रस्ट्री लगवाई जाती तो आज युवाओं को रोजगार के लिए दर- दर नहीं भटकना पड़ता। उन्होंने कहा, इसलिए शक्ति रानी शर्मा को लीड वोटों से जिताकर विधानसभा भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

मोरनी और रायपुररानी के युवा भी रोजगार से वंचित

कालका विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मोरनी एवं रायपुरानी के युवाओं को भी रोजगार की तलाश में पंचकूला या फिर चंडीगढ़ जाना पड़ता है। रायपुरानी में पोल्ट्री फार्म तो बने हुए हैं, लेकिन पढ़े-लिखे युवाओं के लिए वहां रोजगार के उतने अवसर नहीं है। इतना ही नहीं कई एमए पास लड़के नौकरी न मिलने के चलते खेती बाड़ी करने को मजबूर हैं।

पढ़ लिखकर भी नहीं मिल रहा रोजगार : हेमराज

रायपुररानी के हेमराज सैनी का कहना है कि कांग्रेंस विधायक की ओर से इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके चलते युवाओं का रोजगार की तलाश में घरों से पलायन हो रहा है। मोरनी में भी ऐसी ही स्थिति है। यहां भी युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों या राज्यों में जाना पड़ता है। हेमराज ने कहा कि जब पढ़ लिखने के बाद भी रोजगार नहीं मिले तो ऐसी पढ़ाई का क्या फायदा।

भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ही एक उम्मीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि कालका विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी के मुद्दे का हल केवल भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ही करवा सकती हैं। स्थानीय निवासी गुलशन तनेजा ने कहा कि हरियाणा में फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है और ऐसे में यहां के लोग कांग्रेंस को अपनी वोट देकर खराब नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा सूबे में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद सरकार से इस क्षेत्र में इंड्रस्ट्री या दूसरे उद्योग लगवाने के लिए सरकार को कह सकती हैं। ऐसे में उन्हें कालका विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जिताकर विधानसभा भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Anurag Singh Thakur: शस्त्र भी है और शास्त्र भी, हम कालका सीट जीतेंगे