AAP Leader Somnath Bharti, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर कांग्रेस के बाद आप में भी विरोध के स्वर उठे हैं। आप विधायक और पूर्व लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से पार्टी नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी गठबंधन का विरोध कर चुके हैं।
सोमनाथ भारती ने हरियाणा में गठबंधन करने से पहले दिल्ली लोकसभा चुनाव परिणाम देखने के लिए कहा है। उनका आरोप है कि आप को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी मिलकर काम करते हैं। भारती ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं द्वारा आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार न करने का मुद्दा उठाया।
सोमनाथ भारती ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन बेमेल और स्वार्थी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने आप को मदद की और जिस कथित शराब घोटाले में आप के राष्टÑीय संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल गए वह कांग्रेस नेता अजय माकन की साजिश थी। सोमनाथ भारती ने पार्टी नेतृत्व से हरियाणा और दिल्ली में सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की मांग की है।
सोमनाथ भारती ने यह भी कहा है कि ‘आप’ के समर्थक भी कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि पार्टी को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा बीजेपी खुद ही खस्ताहाल में है और कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है। भारती ने यह भी कहा कि हरियाणा केजरीवाल जी का गृह राज्य है।आप को हरियाणा में पहली गैर-बीेजेपी और गैर-कांग्रेसी ईमानदार सरकार देने के लिए सभी 90 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…