Haryana Assembly Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमारे आंसुओं को समझा।

विनेश फोगाट ने कहा, बुरे टाइम में पता चलता है कि आपका कौन है। ये देश के लोगों की सेवा का मौका है। उन्होंने कहा, नई पारी की शुरूआत मेरे लिए गर्व की बात है। बजरंग पूनिया ने कहा, कांग्रेस और देश को मजूबत करेंगे। उन्होंने कहा, बीजेपी हमारे साथ खड़ी नहीं हुई।

विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मुलाकात के बाद एक्स पर विनेश और पुनिया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! उन्होंने कहा, दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर हमें गर्व है।