Haryana Elections: एक हिस्ट्रीशीटर को लेकर विवादों में घिरे कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी

0
155
Haryana Elections: एक हिस्ट्रीशीटर को लेकर विवादों में घिरे कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी
Haryana Elections: एक हिस्ट्रीशीटर को लेकर विवादों में घिरे कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी

Kalka Constituency, (आज समाज), कालका: कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी एक हिस्ट्रीशीटर को लेकर विवादों में घिर गए हैं। मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल उन्हें आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल, प्रदीप चौधरी के काफिले की एक गाड़ी पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई थी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है।

काफिले में शामिल शख्स निकला हिस्ट्रीशीटर 

पुलिस ने जब इस वारदात की जांच शुरू की तो जिसे गोली लगी है वह एक हिस्ट्रीशीटर निकला। इसके बाद से प्रदीप चौधरी पर सवाल उठने लगे है। विरोधी दल इसको लेकर उनपर तीखे हमले बोल रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि एक हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले में क्या कर रहा था।

प्रदीप चौधरी ने किया अपने बचाव का प्रयास 

हालांकि प्रदीप चौधरी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर मामले को लेकर अपने बचाव का प्रयास किया। हालांकि उनका यह प्रयास कामयाब होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। प्रदीप चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा, जब चुनाव आते हैं तो नए लोग पार्टी के साथ जुड़ते हैं। जब उनसे पूछा गया कि जिसे गोली लगी है वह एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं तो इस पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि मुकदमे दर्ज हुए हैं तो फैसला कोर्ट करेगी।

आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं रही, हिस्ट्री खंगाल रही : प्रदीप 

प्रदीप चौधरी ने कहा, जब चुनाव के समय लोग जुड़ते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें गोलियां मार दो। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी रायपुरानी में एक कार्यक्रम था और पुलिस द्वारा नाके लगाए गए थे, लेकिन आरोपी घटनास्थल तक कैसे पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को तो पकड़ नहीं रही। इसके विपरीत जिसे गोली लगी है उसकी पुलिस हिस्ट्री खंगाल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, अगर उसने कुछ किया है तो कानून सजा देगा।

हिस्ट्रीशीटर से पीजीआई मिलने गए प्रदीप चौधरी

प्रदीप चौधरी से पीजीआई जाने और हिस्ट्रीशीटर से मिलने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, नैतिकता के नाते वह उसका हालचाल जानने गए थे। उन्होंने कहा, गोली किसी पर भी चल सकती थी। कई बार लोग उन्हें अपने साथ कार में बैठने को कहते हैं तो वह बैठ जाते हैं। जब उनकी सुरक्षा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मेरी सुरक्षा तो वापस ली जा रही है। कहा जा रहा है कि केवल एक ही गनमैन रहेगा। मेरी सिक्योरिटी में लगे एक मुलाजिम को वापस आने के लिए अधिकारी का फोन भी आया है। उन्होंने कहा, वह 31 साल से राजनीति में हैं, लेकिन पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।

झूठ बोलने और लोगों को बरगलाना कांग्रेस की आदत : भाजपा

भाजपा ने दूसरी तरफ कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि झूठ बोलना और लोगों को बरगलाना विपक्षी पार्टी की आदत है। पार्टी नेताओं ने कहा कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा था कि वह कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों के काम नहीं करवा पाए हैं। इसके कुछ ही दिन बाद वह कहते हैं कि उन्होंने कालका के कई लोगों को नौकरियां दिलवाई और इलाके में सड़कें बनवार्इं हैं। इस तरह उनकी अपनी ही बातों में विरोधाभास है।

यह भी पढ़ें : Kolkata RG Kar Case: हड़ताल खत्म, 42 दिन बाद काम पर लौटे जूनियर डाक्टर