Haryana Chunav: विरोधियों के रोकने से नहीं रूक रही बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा की आंधी

0
8
Haryana Chunav: विरोधियों के रोकने से नहीं रूक रही बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा की आंधी
Haryana Chunav: विरोधियों के रोकने से नहीं रूक रही बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा की आंधी
  • शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताएंगे कालका विधानसभा क्षेत्र के लोग
  • भाजपा प्रत्याशी की जीत से क्षेत्र में आएगा बड़ा प्रोजेक्ट, इलाके को दोहरा फायदा

Haryana Chunav 2024,(आज समाज), कालका: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा की स्थिति लगातार मजबूत होती दिख रही है। मतदाताओं के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी धड़ों में खलबली मच गई है। मौजूदा चुनावी माहौल देखकर साफ है कि शक्ति रानी शर्मा की एक तरफा जीत पक्की है। उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग एवं समाज का समर्थन मिल रहा है।

लगातार भाजपा का दामन थाम रहे विपक्षी दलों के लोग

विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं का भी भाजपा का दामन थामने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में विरोधियों को समझ में नहीं आ रहा है कि शक्ति रानी शर्मा की आंधी को कैसे रोका जाए। विपक्षी दलों की सारी की सारी राजनीति भाजपा प्रत्याशी के आगे धरी रह गई है। कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी मानना है कि शक्ति रानी शर्मा के यहां से जीत हासिल करने से यहां के लोगों को दोहरा फायदा मिलेगा।

हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार : साधु राम

साधु राम का कहना है कि इस कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि हरियाणा में इस बार तीसरी दफा बीजेपी की सरकार बनने वाली है और कालका की विधायक भी बीजेपी से हो तो ऐसे में क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। इसके अलावा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पुत्र कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी से सांसद है।

कार्तिकेय शर्मा क्षेत्र में ला सकते हैं बड़ी इंडस्ट्री

कार्तिकेय शर्मा अंबाला लोकसभा क्षेत्र से हैं और कालका भी अंबाला लोकसभा क्षेत्र में आता है, ऐसे में वह कोई इंड्रस्ट्री या कोई बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार से कालका में ला सकते हैं। इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे। यही वजह है कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बतौर विधायक पहली पसंद शक्ति रानी शर्मा हैं।

कालका विधानसभा क्षेत्र को अब विकास की दरकार : योगेश

रायपुररानी के योगेश कुमार का कहना है कि कालका विधानसभा क्षेत्र को अब विकास की दरकार है। बीते सालों में कांग्रेंस ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। न तो यहां पर कोई बड़ी इंड्रस्टी आ सकी और न ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट आया है। योगेश ने कहा कि यहां के मतदाताओं को अब भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा से ही इस विधानसभा क्षेत्र के विकास की उम्मीद है। यही सोचकर वे कालका विधानसभा क्षेत्र से शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जितवाकर विधानसभा भेजेंगे। अभी से मतदाता शक्ति रानी के पक्ष में वोट डालने का मन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Tirupati Laddu Controversy: जेपी नड्डा ने FSSAI से दिया मामले की जांच का भरोसा