Amit Shah In Gurugram, (आज समाज), गुरुग्राम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुग्राम के बादशाहपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेने के साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही अग्निवीर योजना का समर्थन किया।
राहुल बाबा ‘झूठ बोलने की मशीन’
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा ‘झूठ बोलने की मशीन’ हैं। राहुल कहते हैं कि केंद्र सरकार अग्निवीर योजना को इसलिए लाई है ताकि उन्हें पेंशन वाली नौकरी न देना पड़े। अमित शाह ने कहा, मैं देशवासियों से कांग्रेस के इस झूठ को लेकर स्पष्ट करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना केवल हमारी सेना को जवान बनाए रखने के मकसद से बनाई गई है।
गृह मंत्री ने अग्निवीर योजना का समर्थन करते हुए प्रदेश की माताओं से अपील की कि वे बिना किसी तरह की आशंका के अपने बेटों को देश सेवा की खातिर सेना में भेजें। अग्निवीरों को पेंशनवाली नौकरी मिलेगी। 5 साल बाद ऐसा कोई अग्निवीर नहीं होगा, जिसके पास नौकरी और पेंशन नहीं होगी। उन्होंने कहा, हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां का हर 10वां अवान आर्मी में जाता है।
मोदी जी ने ओआरओपी का वादा पूरा किया
अमित शाह ने ओआरओपी को लेकर कहा, मोदी जी ने ओआरओपी के वादे को पूरा करने का बचन दिया था जिसके हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा, कांगे्रेस की 40 साल से तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया तभी इन लोगों ने ओआरओपी को पूरा नहीं किया। अगर इन लोगों में सेना के प्रति सम्मान होता तो ये वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करते। गृह मंत्री ने बताया कि मोदी जी ने ओआरओपी का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया है और अब नए वेतन के साथ पेंशनधारियों को पेंशन मिलने वाली है।
तुष्टिकरण में अंधे हुए विपक्ष के लोग
अमित शाह ने कहा, विपक्ष के लोग तुष्टिकरण में अंधे हो गए हैं। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। कांग्रेसी कहते हैं, हमने अयोध्या के विचार को हरा दिया। अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा सीटों पर विजय-पराजय तो होती रहती है, लेकिन आप इसे राम लला से नहीं जोड़ो। अपाकी सरकार में राम लला टेंट में थे, मोदी जी ने भूमि पूजन भी करवाया और उनके लिए मंदिर भी बनवाया।
यह भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपए की सौगात