Haryana Elections 2024,(आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्व जारी है। दोपहर 1 बजे तक 36.69% प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने ये आंकड़े जारी किये हैं। इसके मुताबिक सबसे ज्यादा 42.64 प्रतिशत मतदान नूंह जिले में दर्ज किया गया है। वहीं पंचकूला जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें : Haryana Elections: वोटिंग जारी, 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदान
हरियाणा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा पांच राजनीतिक दल मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है। कई दिग्गज अब तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वे अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
अश्वनी वैष्णव व राव इंद्रजीत सिंह ने डाला वोट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के रामपुरा में अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उनसे जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि कांग्रेस में सीएम कौन बनेगा तो उन्होंने कहा, यह विपक्षी पार्टी का आतंरिक मामला है। मतदान की धीमी गति राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, लोग खेतों में काम कर रहे हैं और दोपहर बाद वोटिंग के लिए निकलेंगे।
हिसार : बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच चले लात घूंसे
हिसार में कांग्रेस व बीजेपी के समर्थकों के आपस में भिड़ने की सूचना है। खांडा खेड़ी गांव में बूथ पर नारनौंद से बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चलने की जानकारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी मशक्कत के बाद छुड़वाया।
रोहतक जिले में तेज गर्मी के कारण मतदान प्रभावित
रोहतक जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक आज यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इस बीच दोपहर 12 बजे तक जिले में केवल 25 फीसदी मतदान ही हो सका। सबसे ज्यादा वोट महम हलके में 27.8 फीसदी पड़े हैं। हरियाणा में कांग्रेस की तरफ मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हलके गढ़ी सांपला-किलोई में सबसे ज्यादा 27.3 वोटिंग दर्ज की गई। वहीं रोहतक शहर में सबसे कम 22.8% मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 31 नक्सली, हथियार बरामद