• सूबे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए
  • अंबाला में महिलाओं के लिए पिंक बूथ
  • सभी मतदाताओं से वोट की अपील

Haryana Assembly Elections, (आज समाज), चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी, जिसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Amit Shah: 5,600 करोड़ की ड्रग्स का कांग्रेस से कनेक्शन बेहद शर्मनाक और चिंताजनक

22 जिलों में 20,632 मतदान केंद्र बनाए

पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 22 जिलों में 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पूरे सूबे में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वोटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस ने इंटर स्टेट नाके भी लगाए हैं। कई जगह पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनें देकर पोलिंग टीमों को अपने-अपने बूथ पर रवाना किया गया। इस दफा पहली बार पोलिंग टीमों को किट में शैंपू, ब्रश, साबुन और टूथपेस्ट भी दिया गया है।

पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर

मतदान के दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमैटोग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। अंबाला में महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। वोटिंग के बीच कुछ शरारती तत्व माहौल खराब कर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी करके गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

होटल, रेस्टोरेंट व शराब के ठेकों की तलाशी

पुलिस ने शुक्रवार को सिरसा सहित अन्य इलाकों में कई जगह धर्मशाला, होटल, रेस्टोरेंट व शराब के ठेकों की तलाशी ली। सिरसा पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देश पर जिले में कई जगह होटल-रेस्टोरेंट व शरारती तत्वों के अन्य संभावित ठिकानों पर जांच की गई। उधर सोनीपत में वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 10 लाख 96 हजार रुपए जब्त किए गए। इस बीच मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मनसा देवी मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी : पंकज अग्रवाल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 2,03,54,350 मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। इनमें 1.07 करोड़ से ज्यादा पुरुष व 95 लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं। वहीं 467 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। युवा वोटरों की संख्या 5,24,514 है। राज्य के 22 जिलों में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंकज अग्रवाल ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के महापर्व का समय है, और इसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

18 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने वोटिंग के दिन शनिवार को हरियाणा के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें से सात जिलों में 25 से 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन 7 जिलो में फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा, महेंद्रगढ़ और दादरी शामिल हैं। बारिश के कारण प्रदेश की 27 सीटों पर वोटिंग प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  West Asia Crisis: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुर्ह कैबिनेट की अहम बैठक, पश्चिम एशिया के संकट पर चर्चा