Haryana Elections, Vinesh Phogat and Bajrang Punia News, नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। बता दें कि पहले से दोनों के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी दोनों पहलवानों को टिकट की पेशकश कर चुकी है।
पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट पदक से चूक गई थीं। जब वे भारत लौटीं थीं तो हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी उनसे मिलने पहुंचे थे। तभी से उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में 41 सीटों में से 32 सीटों पर चर्चा हुई। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 34 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके थे।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो दिन की बैठक में पुनिया और फोगाट के नामों पर चर्चा नहीं हुई है। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि गुरुवार को तय हो जाएगा कि दोनों चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। वहीं, सूची भी गुरुवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल,अजय माकन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।