Haryana Elections 2024: प्रदीप चौधरी ने कभी कालका का भला नहीं सोचा : विनोद शर्मा

0
214
Haryana Elections 2024 प्रदीप चौधरी ने कभी कालका का भला नहीं सोचा विनोद शर्मा
Haryana Elections 2024 : प्रदीप चौधरी ने कभी कालका का भला नहीं सोचा विनोद शर्मा
  • हमने ब्राह्मणों और राजपूतों को नौकरियों में आरक्षण दिलवाया

Kalka Constituency, (आज समाज), मोरनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा रविवार को कालका विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मोरनी के आखिरी गांव हरा घाट पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में इलाके के लोगों से वोटे देने की अपील की। अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत विनोद शर्मा रविवार को ठंडोग गांव भी पहुंचे और यहां भी उन्होंने शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की।

यह भी पढ़ें :  Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

पूर्व केंद्रीय मंत्री का हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत

हरा घाट के ग्रामीणों ने हिमाचली टोपी पहनाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और साथ ही उन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। ठंडोग में अपने संबोधन में विनोद शर्मा ने कहा कि पांच तारीख को मतदान है और मुख्य मुकाबला दो उम्मीदवारों (भाजपा और कांग्रेस) के बीच है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी।

मौजूदा विधायक ने इलाके के लिए कुछ नहीं किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार कार्यकर्ता ही बनाते हैं और सरकार उन्हीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, जो राजनीति में अपने स्वार्थ के लिए काम करता है वह लंबे अरसे तक नहीं चलता। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, यह आपका चुनाव है। उन्होंने कहा मौजूदा विधायक ने बीते 5 साल में इस इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। वह हर बार यही कहते हैं कि मेरी तो चलती ही नहीं। उन्होंने कहा, इससे कमजोर विधायक मैंने आज तक नहीं देखा।

कांग्रेस विधायक ने कभी नहीं उठाए लोगों के मुख्य मुद्दे

विनोद शर्मा ने कहा, कांग्रेस विधायक ने एक बार भी विधानसभा में इस इलाके का मुद्दा नहीं उठाया और न ही युवाओं के लिए कभी उन्होंने रोजगार को लेकर बात की। उन्होंने कहा, पहाड़ी इलाका होने के कारण हमें नौकरियों में एक स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, मौजूदा विधायक हम पर सवाल उठाते हैं कि हम बाहरी हैं लेकिन वह खुद यहां के नहीं है।

हम इलाके के लिए लेकर आएंगे स्पेशल पैकेज 

विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदीप चौधरी लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम यहां के इलाके के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, मैंने ब्राह्मणों और राजपूतों को नौकरियों में आरक्षण दिलवाने का काम किया है। इस मौके पर सुखबीर राणा, दीपक शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष, कमला शर्मा महामंत्री महिला मोर्चा, निशा देवी महामंत्री महिला मोर्चा, टेकचंद शर्मा बूथ अध्यक्ष, हेमराज पूर्व मंडल महामंत्री, सुरेंद्र परमार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,खुशहाल सिंह पूर्व सरपंच, संदीप सिंह युवा मोर्चा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार