Today Election Results Haryana, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों की सुबह से जारी मतगणना के बाद नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी लाडवा सीट से 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 12-13 राउंड की काउंटिंग के बाद नायब सैनी 13,189 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं। उनकी जीत पक्की बताई जा रही जिसे देखते हुए कई लोगों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नूंह, पुन्हाना, कालांवाली, और थानेसर सीट पर जीती है

यह भी पढ़ें : Election Results 2024 Updates: जम्मू-कश्मीर के लोगों के जनादेश से न हो कोई छेड़छाड़ : उमर अब्दुल्ला

सीएम नायब सैनी के जीतने की सूचना

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीजेपी हरियाणा में अब तक पांच सीटें जीत चुकी है और इन पांच सीटों में सीएम सैनी की लाडवा भी है। यानी सैनी ने अपनी सीट पर जीत हासिल कर ली है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई भी दी है। अन्य जिन 4 सीटों पर बीजेपी की जीतने की सूचना है उनमें जींद, हांसी-खारखौंदा और सोनीपत शामिल हैं। इस बीच हरियाणा के बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की भी खबर है।

49 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी

लाडवा विधानसभा सीट से सीएम नायब सैनी की जीत के अलावा कुरुक्षेत्र की अन्य तीन सीटों पर कांग्रेस विजयी हुई है। इस तरह कांग्रेस अब तक 4 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। गौरतलब है कि शुरुआती रुझानों में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पर कर 65 तक पहुंच गई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता गया, बीजेपी कांग्रेस को पीछे छोड़कर आगे निकल गई। फिलहाल बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Results 2024: रुझानों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को बढ़त