Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Election 2024 चंडीगढ़:। लोकसभा चुनाव के साथ अगले साल यानी 2024 में हरियाणा मेें भी विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। कोई दल पदयात्रा निकाल रहा है तो कहीं बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों गठबंधन पर भी सियासत चल रही है।
- बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहती है इनेलो
- इसके लिए इनेलो कांग्रेस संग गठबंधन को तैयार
- हुड्डा सरकार में ही ओपी चौटाला को जेल हुई
बीजेपी-जेजेपी गठजोड़ पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं
हरियाणा में सत्ताधारी गठबंधन बीजेपी और जेजेपी अगले साल होने वाले चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर दोनों दलों में से कोई नेता फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहा है। दूसरी तरफ इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए किसी भी दल से गठबंधन करने के लिए तैयार है। इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला हो या इनेलो विधायक व उनके बेटे अभय चौटाला, दोनों ही नेता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगामी चुनाव में कांग्रेस संग गठबंधन करने के लिए तैयार है।
इनेलो के साथ गठबंधन की बात पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा…
हालांकि ओपी चौटाला और उनके बेटे व जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला हुड्डा सरकार के कार्यकाल में ही जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल गए थे, लेकिन इसके बावजूद आज के दौर में इनेलो को कांग्रेस से गठबंधन करने में कोई परहेज नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे सीधे तौर पर हाइपोथेटिकल कहा है, यानी वे इस सवाल को काल्पनिक बताते हुए इस सवाल का जवाब इनेलो से ही पूछने को कह रहे हैं।
इनेलो-कांग्रेस के गठजोड़ पर जानें क्या कहते हैं राजनीति के जानकार
राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह का कहना है कि बात चाहे बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हो या कांग्रेस-इनेलो के गठबंधन की, दोनों मामलों समान बात यह कि बीजेपी और कांग्रेस राष्ट्रीय दल हैं और हरियाणा में दोनों का जमीनी स्तर पर अपनासंगठन है। ऐसे में लगता है कि दोनों पार्टियां प्रदेश में आगामी चुनावों में गठबंधन की राजनीति से परहेज ही करना चाहेगी। हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद भले ही उस वक्त के समीकरणों के हिसाब से दोनों दल किसी से भी गठबंधन कर लें, पर चुनाव से पहले यह संभव दिख रहा।
इनेलो-कांग्रेस के साथ आने पर होगा सीटों का बंटवारा : प्रो. गुरमीत
प्रोफेसर गुरमीत के अनुसार अगर दोनों दल चुनावों से पहले गठबंधन करते हैं तो इससे सीटों का बंटवारा होगा। ऐसा होने पर दोनों ही दलों के कई नेताओं की भविष्य की राजनीति पर भी इसका असर पड़ेगा। जहां तक इनेलो की बात इ है तो वह इस समय मात्र एक विधायक की पार्टी है। यदि उसका कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो कांग्रेस पर शायद ही इसका कोई फर्क पड़े, लेकिन इनेलो को जरूर इसका फायदा होगा। संभवत: इसी वजह से ही इनेलो नेता कांग्रेस संग गठबंधन की बात कर रहे हैं, इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल को हाइपोथेटिकल कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Padyatra Updates: हरियाणा में अबकी बार आएगी इनेलो की सरकार, लोगों के हित में करेंगे काम: अभय
यह भी पढ़ें : Death Penalty In India: फांसी के जरिये मौत की सजा को बलदने की तैयारी में केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष का पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान
Connect With Us: Twitter Facebook