Haryana Education Minister Said

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 21 प्रतिशत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है। ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्यवाही होगी। उनको सरकारी स्कूलों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।(Haryana Education Minister Said) स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे। स्कूलों में नियमों का पालन किया जा रहा है। अभी स्कूलों को छुट्टियों के लिए बंद नहीं किया जाएगा। मौसम के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा, अगर सर्दी बढ़ी तो छुट्टियां करने पर किया विचार किया जा सकता है।

हरियाणा में ओमिक्रोम का खतरा नहीं : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी हरियाणा में ओमिक्रोम का खतरा नहीं है। स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। अगर हालात बिगड़े तो फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। (Haryana Education Minister Said) शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हरियाणा में स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर पूरा ध्यान दे रही है। स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सुपर 100 स्कीम के तहत चयनित बच्चों का चयन नीट,एमबीबीएस,एम्स आदि संस्थानों में हो रहा है।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार