पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज यानि 18 जनवरी को जनसुनवाई करेंगे। मंत्री पानीपत में दरबार लगाकर जनसुनवाई करेंगे। उनके साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पिछले कई दिनों से मंत्री को पार्टी ने दिल्ली चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी हुई थी। जिसके चलते वे दिल्ली में थे। अब वे हरियाणा वापस आ गए हैं। इसी क्रम में आज उनका पहला कार्यक्रम जनसुनवाई का है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दरबार लगाकर जनसुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: संगम में अब तक 7 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी, राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या