7 वें हनुमान भगत महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवर पाल

0
216
Haryana Education and Tourism Minister Kanwar Pal Gurjar
Haryana Education and Tourism Minister Kanwar Pal Gurjar

इशिका ठाकुर, इंद्री, 20मार्च:

हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने नई अनाज मंडी इन्द्री में भगवान हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष में श्री बालाजी धाम रामगढ़ द्वारा आयोजित श्री बालाजी महाराज का 37 वां हनुमान भगत महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्री बालाजी महाराज का 37 वां हनुमान भगत महाकुंभ में मुख्यातिथि के साथ विशिष्ठï अतिथि करनाल के सांसद संजय भाटिया एवं गणमान्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार कश्यप के तौर पर पहुंचकर ज्योति प्रंचड की। इस आयोजन में भजन सम्राट नरेन्द्र कौशिक व श्याम भजन गायक अरूण भारतीय ने प्रभु महिमा का भजनों एवं गीतों के माध्यम से गुणगान किया।

श्री बालाजी महाराज का 37 वां हनुमान भगत महाकुंभ में अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां देकर भगवान बालाजी महाराज को याद किया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजित होने से लोगों को अपनी संस्कृति के बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।

इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज देवी-देवताओं के इतिहास से रूबरू होते हैं और इस इतिहास से मिली शिक्षा से जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज में हर मनुष्य को परोपकार की राह पर चलकर हमेशा सदकर्म करने चाहिए। कार्यक्रम में बालाजी धाम रामगढ के भगत महिन्द्र पाल तोमर ने मुख्यातिथि, कंवरपाल गुर्जर, सांसद संजय भाटिया, विधायक रामकुमार कश्यप को बालाजी का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजक बालाजी धाम रामगढ के भगत महिन्द्र पाल तोमर व सभी आयोजकों का धन्यवाद किया।

सभी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगे:मंत्री कंवरपाल गुर्जर

बालाजी धाम रामगढ के भगत महिन्द्र पाल तोमर ने शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के समक्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सरकारी अवकाश घोषित करने, श्री बालाजी धाम की यात्रा में जाने वाली गाडियों को बेवजह किसी राज्य पुलिस द्वारा न रोका जाए, श्री बालाजी महाराज की दुखनिवारण विधि को मान्यता देने, धर्म-कर्म आयोजन का गठन किया जाए जिसका चेयरमैन व सदस्य भगतजन हो, श्री बालाजी की सभी संस्थाओं को अनुदान राशि देने, श्री बालाजी धाम की रामगढ की 17 किल्ले 19 मरले गऊचरान भूमि का इन्तकाल ग्राम पंचायत कदराबाद के नाम करवाने, धाम की पश्चिम दिशा में साथ लगते 300 मीटर कच्चे रास्ते पर सडक़ बनवाने तथा गांव रामगढ पंचायत कदराबाद तहसील इन्द्री में गौशाला खुलवाने आदि मांगे रखी। कार्यक्रम में रखी मांगों पर शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगे ताकि इन मांगों पर अमल किया जा सकें।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर विकास तोमर, प्रदीप भारती, दिनेश शर्मा, किसान मोर्चा इन्द्री मंडलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, रघबीर बतान, जगदीश गोयल, बलबीर काम्बोज, देव कश्यप, ईलम सिंह, संजय जोगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्वालूगण भी उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें : डीसी व एसडीएम ने लिया फसलों का जायजा

यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook