Aaj Samaj (आज समाज), Haryana ED Raid, चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा की यमुनानगर सीट से विधायक रह चुके इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता दिलबाग सिंह व उनके सहयोगियों से पांच करोड़ कैश व अवैध विदेशी निर्मित हथियार बरामद किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार अवैध खनन मामले में बीते कल राज्य के कई जिलों में दिलबाग व उनके सहयोगियों के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई थी।
- बरामद नगदी की गिनती जारी
नोटों की गड्डियां देखकर हतप्रभ रह गए ईडी अफसर
ईडी ने आज बताया है कि दिलबाग सिंह के ठिकानों पर जब नोटों की गड्डियां मिलने लगीं तो ईडी के अफसर भी हैरान रह गए। एक अधिकारी ने बताया कि कल आधी रात बाद साढ़े 12 बजे तक 5 करोड़ रुपए की गिनती की जा सकी थी और बरामद बाकी नगदी की गिनती फिलहाल की जा रही है।
300 जिंदा कारतूस भी जब्त
अवैध खनन और मनीलॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में ईडी ने इनेलो नेता के ठिकानों से अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह हथियार विदेशी हैं। मेड इन जर्मनी वीपन भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस, 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें, विदेश में मौजूद कई संपत्तियों के कागजात, अवैध विदेशी राइफल व गोल्ड बिस्किट सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।
खनन कारोबारियों में खलबली
कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध माइनिंग के मामलों के बाद यह छापे की यह कार्रवाई ईडी का बड़ा एक्शन है। इससे खनन कारोबारियों में खलबली मच गई है। बता दें कि गुरुवार सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में ईडी ने कल ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की थी। ईडी के अधिकारियों ने देश-विदेश में कई चल एवं अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। खनन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। साथ ही दिलबाग और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: