Haryana ED Raid In Kurukshetra: BJP नेता के ठिकानों पर ईडी की रेड, कुछ दस्तावेज व 4 सूटकेस लेकर लौटी टीम

0
158
Haryana ED Raid In Kurukshetra
Haryana ED Raid In Kurukshetra

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana ED Raid In Kurukshetra, हरियाणा:
हरियाणा ईडी के टीम ने भाजपा नेता संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई।

कुछ दस्तावेज व 4 सूटकेस लेकर लौटी टीम

कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार आधी रात को अपनी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद टीम लौट गई। जांच के दौरान टीम को क्या बरामद हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज व तीन से चार सूटकेस लेकर गई है। आशंका जताई जा रही है कि इनमें नकदी थी।

वीरवार को दोपहर के करीब टीम संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। इनके साथ ही उनके दूसरी जगहों पर स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई।

किसी को आवास व फैक्ट्री में आने-जाने नहीं दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान संदीप व उसके परिवार के लोग घर पर नहीं थे और टीम को भी पीछे के दरवाजे ही प्रवेश करना पड़ा था। वहीं पूरे परिवार के मोबाइल भी बंद रहे जबकि संदीप गर्ग के टीम जान के बाद भी संपर्क नहीं हो पा रहा।

यह भी पढ़ें: CM Saini Allocates Portfolios : नायब सिंह सैनी ने विभागों का क‍िया बंटवारा, कंवर पाल को कृषि व‍िभाग

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा, पढ़ें अपना राशिफल