Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Divya Pahuja Murder, चंडीगढ़: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना नहर में मिला है। 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी और दो जनवरी को उसका मर्डर किया गया था। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार मामले में बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को गिरफ्तार किया गया था और उससे पूछताछ के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या का शव बरामद किया है। हत्या कर शव फतेहाबाद में नहर में फेंका दिया गया था। बलराज को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले जाया जा रहा है। संदीप गाडोली के एनकाउंटर में दिव्या का नाम सबसे पहले सामने आया था।
- बलराज गिल की निशानदेही पर मिली डेड बॉडी
होटल मालिक को ब्लैकमेल कर रही थी दिव्या
पुलिस ने वह कार बरामद कर ली थी, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। शव की तलाशी में एनडीआरएफ की टीम से लेकर हरियाणा और पंजाब की पुलिस भी लगी थी। बलराज ने पुलिस को बताया था कि उसने ही दिव्या के शव को टोहाना नहर में ठिकाने लगाया था। पुलिस के अनुसार दिव्या को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए थे। कथित तौर पर उसके सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को ‘अश्लील तस्वीरों’ को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी।
शरीर को घसीटते नजर आ रहा होटल मालिक अभिजीत
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक कथित तौर पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते भी देखा जा सकता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किमी दूर वह कार बलराज गिल को सौंप दी थी। बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी।
एक जनवरी को होटल मालिक संग घूमने गई थी दिव्या
एक जनवरी को दिव्या पाहुजा हत्यारोपी अभिजीत सिंह के साथ घूमने गई थी और फिर अभिजीत और एक अन्य के साथ 2 जनवरी की सुबह 4:15 पर गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में पहुंचे थे। 2 जनवरी की रात अभिजीत सिंह ने अपने अन्य साथियों संग मिल दिव्या की हत्या को अंजाम दिया और फिर उंसके शव को अपनी गाड़ी में डाल ठिकाने लगाने के मकसद से अपने 2 अन्य साथियों को 10 लाख रुपये दिए। बहरहाल पुलिस ने अभिजीत और दो अन्य को हिरासत में लेकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
- West Bengal Crime: बंगाल में निर्वस्त्र कर की साधुओं की पिटाई, बीजपी ने घेरा
- North India Cold Weather: उत्तर भारत में सर्दी व घने कोहरे का कहर जारी, दिल्ली में रेड अलर्ट, सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज
- Delhi Liquor Scam: ईडी ने अरविंद केजरीवाल को फिर भेजा समन, 18 को पूछताछ के लिए बुलाया
Connect With Us: Twitter Facebook