छह दिसंबर को किसानों ने शंभू बॉर्डर से करना था मार्च, 4 दिसंबर को अंबाला प्रशासन ने लगाए नोटिस
Punjab Farmer Protest Live (आज समाज), पटियाला : लंबित मांगों को लेकर फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसान संगठनों ने कल यानी 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए पैदल कूच करना था। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने पहले हामी भर दी थी। पटियाला और अंबाला जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी हुई जिसमें कुछ हद तक शंभू बॉर्डर को खोलने पर भी सहमति बनी। लेकिन बुधवार को अचानक अंबाला प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने के नजदीक नोटिस चस्पा दिए और धारा 144 लगाने की सूचना लिखित में किसानों तक पहुंचा दी।
यह बताया कारण
अंबाला प्रशासन ने किसानों से सुचेत करते हुए बताया कि किसान संगठनों को पैदल मार्च की परमिशन दिल्ली पुलिस से लेनी होगी। यदि दिल्ली पुलिस किसानों को मार्च की अनुमति नहीं देती तो वे मार्च नहीं निकाल सकते। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस संसद के शीतकालीन अधिवेशन की जानकारी देते हुए पहले ही किसी तरह के मार्च की आज्ञा देने की संभावना नकार चुकी है।
किसानों ने पिछले दिनों बनाई थी रणनीति
दिल्ली मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। किसान नेता ने कहा था कि उनका कूच पैदल होगा और वे शांतिपूर्वक आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा था कि वे सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक यात्रा करेंगे और फिर रात्रि पड़ाव होगा। वे पांच दिन में दिल्ली पहुंच जाएंगे।
इसलिए डर रही हरियाणा सरकार
किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर हरियाणा सरकार को यह भी डर है कि चार दिन के पैदल मार्च में हरियाणा के किसानों का साथ भी पंजाब के किसानों को मिलना तय है। इस दौरान कहीं स्थिति गंभीर न बन जाए। दूसरा यदि दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली प्रवेश की अनुमति न दी तो वे कहीं हरियाणा की सीमा में दोबारा से पक्का मोर्चा न लगा लें।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सत्ता में रहते हुए की गलतियां, अब सजा भुगत रहे बादल
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा