• कहा: जेनेसिस क्लासिज जैसे संस्थान बच्चों को आत्महत्याऔर भटकाव के रास्ते से बचा रहे है

Haryana DGP R.C. Mishra, प्रवीण वालिया, करनाल,28 फरवरी:
हरियाणा के डीजीपी आर.सी. मिश्रा ने कहा है कि आज विद्यार्थियों को नंबरों की गला काट स्पर्धा से बचाने की जरूरत है। एकल परिवार और जड़ों से दूर होकर बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की आहर्ता का आकलन नंबरों से नहीं किया जा सकता हैं।

आज अभिभावकों और टीचर्स को बच्चों को दबाब मुक्त शिक्षा के लिए माहौल बनाने की जरूरत हैं। वह जेनेसिस क्लासिज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इंडस स्कूल सैक्टर आठ में आयोजित कार्यक्रम में जे ई ई ई मैन्स और ओलंपियाड में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ पुरुस्कृत किया गया।

जेईईई मैन्स और ओलिम्पियाड में मैरिट पर रहे बच्चों को किया सम्मानित

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केआईएस के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता, इंडस और एन्थम इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन एस पी चौहान,जेनेसिस क्लासिज के एमडी जितेंद्र सिंह अहलावत, इंडस स्कूल की प्राचार्या अलका छावड़ा, ब्रह्मानंद अकादमी के डायरेक्टर राजबीर डावर, मैक्स इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन मुकेश बंसल, मैक्स इंटरनैशनल सकूल के प्राचार्य जितेंद्र गंभीर, मैक्स गुरुकुल के प्राचार्य आत्मा राम भारद्वाज,एसडीबीएम स्कूल हुडा पानीपत के प्राचार्य डा. अनुज गुप्ता, एंथम स्कूल के प्राचार्य अमिता चौपडा, जेनेसिस के डायरेक्टर नवनीत कहलन, आमित्र कन्या गुरुकुल कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर आशीष नेहरा, पहचान सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार उपथित थरे। मुख्य अतिथि डीजीपी डा. आर सी मिश्रा के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने दीप शिखा प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जेई ई ई तथा ओलिम्पियाड में मेरिट पवर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सफल बच्चों ने अने अनुभवों को सांझा किया। इस अवसर पर जेनेसिस क्लासिज के एमडी जितेंद्र अहलावत ने जेनेसिस के बढ़ते कदमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को तनाव मुक्त माहौल में सफलता के गुर सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जेनेसिस क्लासिज उत्तर भारत का अग्रणीय संस्थान बन चुका है। यहां पर बच्चों को अपने परिवार जैसा माहौल मिलता है। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को पढाई के साथ तनाव मुक्त माहोल के साथ संसकार दे रहे हैं।

इस अवसर पर शिक्षाविद कर्नल अरुण दत्ता ने बच्चों को सफलता के टिप्यस दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने पास विकल्प सुरक्षित रखना चाहिए। शिक्षाविद एसपी चौहान ने बच्चों को संस्कार और परिवार का माहौल देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आज डिप्रेशन से दूर रखना जरूरी हैं। इस अवसर पर प्रतिभाशली बच्चों ने अपने अनुभवों में जेनसिस के अपनी सफलता में योगदान और अपनी सफलता के राज बताए।

Connect With Us: Twitter Facebook