नई दिल्ली। किसान आंदोलन पूरे देश में चल ही रहा है। हरियाणा में जेजेपी और भाजपा की सरकार है। आंदोलन के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि जेजेपी भी पंजाब के प्रकाश सिंह बादल की तरह एनडीए से नाता तोड़ देगी। तमात कयासों और सियासी बयानबाजियों के बीच आज जेजेपी यानी जननायक जनता पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के बड़े नेता और रक्षामंत्री र ाजनाथ सिंह सेमुलाकात की। इस मुलाकात का एजेंडा क्या था इसका तो पता नहीं लग पाया लेकिन इस तस्वीर से खट्टर सरकार को राहत जरूर मिलती दिख रही है। जेजेपी प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि अगर किसानों की बात नहीं मानी गई तो वह अपनी कुर्सी छोड़ देंगे। जबकि दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हाल ही में कहा था कि राज्य में भाजपा-जेजेपी का गठबंधन मजबूत है और जेजेपी के कुछ विधायकों द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन का खुल कर समर्थन करने के बावजूद कहीं से भी कोई समस्या नहीं है।