Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Crime, चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शराब कारोबारी की हत्या कर दी। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के सामने मुरथल स्थित गुलशन ढाबे पर यह वारदात हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार हमलावरों ने करीब 20 से 25 राउंड फायर किए हैं। ढाबा मालिक ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद एसीपी संदीप धनखड़ और मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मृतक सुंदर मलिक गोहाना के संरगथल गांव का
मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के संरगथल गांव निवासी सुंदर मलिक (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सुंदर मलिक पर करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के संरगथल गांव के रहने वाले सुंदर मलिक (30) के रूप में हुई है।
ढाबे में भी तोड़फोड़, पहले से निशाने पर था मलिक
बदमाशों ने हत्या से पहले ढाबे में तोड़फोड़ भी की। बदमाशों ने सुंदर मलिक की काले रंग की स्कॉर्पियो कार पर भी फायरिंग की। सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को नेशनल हाईवे 44 से लगते शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच स्थित सुंदर के शराब ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी। उस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े थे। किसी को गोली नहीं लगी थी। करीब 7 से 8 राउंड के बीच फायरिंग की गई थी।
यह भी पढ़ें:
- UP Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर
- NCB Action: 2000 करोड़ की ड्रग्स विदेशों में सप्लाई करने वाला तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक गिरफ्तार
- Arunachal Pradesh: तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी सेला टनल
Connect With Us: Twitter Facebook