Haryana Corona Guidelines Update अब 6 बजे के बजाय 10 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके, नियमों में बदलाव

0
595
Haryana Corona Guidelines Update
Haryana Corona Guidelines Update

Haryana Corona Guidelines Update

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Haryana Corona Guidelines Update सरकार ने हरियाणा में कोरोना के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। नए नियामें के तहत अब राज्य में शराब के ठेके रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। पहले ये ठेके शाम छह बजे बंद हो जाते थे। हरियाणा में मंगलवार को कोरोना (ूङ्म१ङ्मल्लं) के 8,388 नए केस सामने आए हैं। सरकार ने कोविड संबधी प्रतिबंधों को 28 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सरकार ने नियमों में ढील देते हुए जिम और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगा रहेगा। इस बीच हरियाणा में मंगलवार को कोविड 19 के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में कोरोना से 10124 लोगों की मौत हो चुकी है।

घाटे को देखते हुए शराब व्यापारियों की थी मांग Haryana Corona Guidelines Update

हरियाणा में शराब के व्यापारियों ने सरकार से दुकान खोलने के समय को बढ़ाए जाने की मांग थी। उनका कहना था कि शराब पर 6 बजे के बाद से प्रतिबंध के कारण उनके व्यापार में घाटा हो रहा, इसलिए दुकान खोलने के समय को बढ़ाया जाए। हरियाणा सरकार ने उनको हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया है। हरियाणा में शराब के ठेकों का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है। (Haryana Corona Guidelines Update)

अब तक ओमिक्रॉन के 208 मामले

प्रदेश में 18 जनवरी तक 8,388 नए केस मिले और सात जिलों में आठ मरीजों की मौत भी हो गई। हिसार में एक, सोनीपत में एक, करनाल में एक, पानीपत में एक, अंबाला में एक, यमुनानगर में दो और कुरुक्षेत्र में एक मरीज की मौत हो गई। मंगलवार तक राज्य में ओमिक्रॉन के 208 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 207 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट 21।30 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 92।2 फीसदी हो गया है। प्रदेश में अभी 57277 एक्टिव केस हैं।

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook