विधायक दल के नेता का होगा चुनाव
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के अब कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक 18 अक्टूबर को होगी। बैठक में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा आॅब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहेंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल के नेता के लिए सैलजा और हुड्डा गुट से अलग-अलग नाम आए है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा को नेता विपक्ष बनाना चाहते है।
वहीं कुमारी सैलजा ने इस पद के लिए पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को चुना है। सैलजा चंद्रमोहन को विधायक दल का नेता इसलिए बनान चाहती है ताकि गैर जाट वोटर्स फिर से कांग्रेस के पाले में आ सके। वहीं हुड्डा इस पद पर पंजाबी चेहरे अशोक अरोड़ा को बैठाना चाहते है। अब इसका फैसला तो 18 अक्टूबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में ही होगा।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की यह लगातार तीसरी हार है। 2014, 2019 और 2024 का विधानसभा चुनाव हुड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा गया। तीनों चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली। अबकी बार तो कांग्रेस को पूरा यकीन था कि सरकार उनकी ही बनेगी। लेकिन 8 अक्टूबर को आए नतीजों ने सब पलट दिया। कांग्रेस का सरकार बनाने का सपना सपना ही रह गया। इसी हार के कारण सैलजा गुट हुड्डा पर हमलावर हो गया। सैलजा गुट का कहना है कि एक जाति या समुदाय से सरकार नहीं बनती।
कांग्रेस हाईकमान चुनाव में मिली हार के बाद अब संगठन में बदलाव करने के मूड में है। प्रदेशाध्यक्ष पद से उदयभान की छुट्टी हो सकती है। कांग्रेस हाईकमान सैलजा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक गीता भुक्कल को अध्यक्ष बनवाना चाहते है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: चुनावी रेवड़ियों के मामले में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस
Biswajit kissed Rekha: 1969 में, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने महज 15 साल की…
Bangladesh-India Relations, (आज समाज), ढाका: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्ख रिश्तों के बीच भले पड़ोसी मुल्क…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…