Haryana News: खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

0
78
खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Haryana News: खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

कहा- वह अब यह जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं है। मेरी जगह किसी ओर को हरियाणा का प्रभारी बनाया जाए
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब नेताओं के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। राहुल गांधी से बातचीत करते हुए उन्होंने इस्तीफ देने के पीछे अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। बाबरिया का कहना है कि वह अब यह जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं है। मेरी जगह किसी ओर को हरियाणा का प्रभारी बनाया जाए। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन के बीच दीपक बाबरिया की तबीयत खराब हो गई थी। बाबरिया को ईलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया था।

बाबरिया को ब्लड पे्रशर की समस्या थी। तबीयत खराब होने के बाद से ही बाबरिया ने कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर हुई बैठकों से दूरी बना ली थी। डॉक्टर्स ने भी उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। बाबरियों को बैठकों में न जाने की सलाह भी डॉक्टर्स ने दी थी। वहीं टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जता रहे कांग्रेस नेताओं के बीच भी दीपक बाबरिया भावुक हो गए थे।

बहुमत के लिए जरूरी नंबर नहीं जुटा पाई कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ऐसा लगता था कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है। प्रदेश में भाजपा सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही थी। इसी से उत्साहित हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने से भी परहेज किया। टिकट वितरण में हुड्डा गुट को प्राथमिकता दी गई। वोटिंग के बाद आए एग्जिट में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई। लेकिन जब 8 अक्टूबर को वास्तविक परिणाम सामने आया तो तस्वीर इसके बिल्कुल उलट हो हो गई। प्रदेश में भाजपा को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत मिला व कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। भाजपा को 48 सीट पर जीत मिली जबकि कांग्रेस को 37 सीट के साथ संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : Bomb threat on Air India flight : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग

यह भी पढ़ें : Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात