Haryana News: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद कल आएंगे चडीगढ़

0
78
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद कल आएंगे चडीगढ़
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद कल आएंगे चडीगढ़

2 दिन रहेंगे चंडीगढ़, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से करेंगे बातचीत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद कल चंडीगढ़ आएंगे। वह यहां पर दो दिन रूकेंगे। इस दौरान वह विधायक दल के नेता और संगठन निर्माण को लेकर कांग्रेसी विधायकों व नेताओं से बातचीत करेंगे। बीके हरिप्रसाद को यह जिम्मेदारी आॅल इंडिया कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दी है।

वह सभी नेताओं से बातचीत कर एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के नेता चुनाव होगा और प्रदेश कांग्रेस के संगठन निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेंगी। इसके अलावा बीके हरिप्रसाद बजट सत्र की कार्यवाही भी देखेंगे। किस विधायकों का विधानसभा में क्या क्या रवैया रहा है। हरिप्रसाद के साथ पार्टी के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल पाटिल भी मौजूद रहेंगे।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही भी देखेंगे बीके हरिप्रसाद

बीके हरिप्रसाद हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही को देखते समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा विपक्ष के नेताओं का विधानसभा में बोलने और सरकार को घेरने का स्टाइल पर ध्यान देंगे। ताकि वे हाईकमान को यह रिपोर्ट दे सकें कि उनके द्वारा लिया जाने वाला फैसला कितना उचित और अनुचित है।

ये भी पढ़ें : Weather Update : इस सप्ताह मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर शुरू होगा गर्मी का दौर