राजभवन जाने से पहले ही पुलिस ने रोका
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: उद्योगपति गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने चंडीगढ़ स्थित राजभवन कूच करने की तैयारी की हुई थी। कांग्रेसी एकजुट होकर राजभवन की तरफ बढ़े तो चंडीगढ़ पुलिस ने राजभवन से कुछ दूरी पर की कांग्रेसियों को रोक लिया। कांग्रेसियों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को लाघंने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इस कार्रवाई से गुस्साएं कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसियों के इस राजभवन कूच का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे थे। प्रदर्शन को बढ़ता देख राजभवन राजभवन से पहुंचे एक प्रतिनिधि ने कांग्रेसी नेताओं का ज्ञापन लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन शांत कराया। कांग्रेस के इस देश व्यापी प्रदर्शन के दौरान कई सांसद नदारद रहे। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना था कि संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के कारण सांसद नहीं पहुंच पाए।
केंद्र मनमानी कर रही केंद्र सरकार
इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश की केंद्र सरकार अपनी मनमानी करने पर उतरी है। यही वजह है कि आम आदमी सहित किसान भी सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन लागत जरूर दो गुनी हो गई है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के