Haryana College Teachers Association : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ अर्चना गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा टेकओवर बारे ज्ञापन

0
170
Haryana College Teachers Association
Haryana College Teachers Association
  • प्राध्यापकों और गैर-शिक्षक वर्ग की सभी उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे: डॉ अर्चना गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana College Teachers Association, पानीपत: एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज यूनिट के प्रधान डॉ एसके वर्मा और गैर-शिक्षक वर्ग के जिला प्रधान शशि मोहन गुप्ता की अगुआई में हरियाणा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को टेकओवर करने बारे एक ज्ञापन डॉ अर्चना गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा और उन्हें सारे मुद्दे से अवगत कराया। उनके साथ सीटीए के संरक्षक डॉ मुकेश पुनिया, उप-प्रधान प्रो प्रवीण कुमारी, जनरल सेक्रेटरी राहुल जैन, कोषाध्यक्ष प्रो संजय चोपड़ा, प्रो मयंक अरोड़ा, प्रो सविता, डॉ बलजिंदर सिंह, डॉ प्रियंका चांदना, डॉ सुशीला बेनीवाल, डॉ रेखा गाँधी, डॉ रवि रघुवंशी, डॉ दीपा वर्मा, डॉ दीपिका अरोड़ा मदान, डॉ पवन कुमार, डॉ मोनिका खुराना, प्रो वीरेंद्र गिल, दीपक मित्तल, विकास, चिराग सिंगला, वंदना गुप्ता, नवीन कुमार, अंकुश और शिवम भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

आस में है कि सरकार उन्हें कब टेकओवर करके सरकारी कॉलेजों में समायोजित करेगी

  विदित रहे कि हरियाणा एडेड कॉलेज की टीचिंग और नॉन-टीचिंग यूनियन ने स्टाफ को सरकारी कॉलेजों में समायोजित करने की मांग लम्बे समय से उठा रखी है, जिसको भाजपा की सरकार ने अपने 2014 के घोषणा पत्र में भी एडेड स्कूलों और कॉलेजों को टेकओवर करने का वादा किया था। वर्ष 2017 में हरियाणा एडेड स्कूल स्टाफ टेकओवर अधिनियम 2017 के अधीन एडेड स्कूल के स्टाफ को टेकओवर कर लिया गया, जबकि स्कूल का सरकारी अनुदान 75 प्रतिशत था और एडेड कॉलेज में सरकारी अनुदान राशि 95 प्रतिशत है। फिर भी एडेड कॉलेज के स्टाफ का टेकओवर अब तक नहीं हो पाया है। एडिड कॉलेजों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ समय-समय पर टेकओवर पॉलिसी बनने के बाद भी इस आस में है कि सरकार उन्हें कब टेकओवर करके सरकारी कॉलेजों में समायोजित करेगी। इसके लिए कॉलेजों की शिक्षक और गैर-शिक्षक यूनियन कई बार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और विभिन्न अधिकारियों से भी मिल रही है।

एडेड कॉलेजों के स्टाफ का टेकओवर सरकार के लिए भी फायदेमंद होगा

प्रतिनिधिमंडल ने डॉ अर्चना गुप्ता को सारी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि एडेड कॉलेजों के स्टाफ का टेकओवर सरकार के लिए भी फायदेमंद होगा। जहाँ एक तरफ सरकार को अनुभवी स्टाफ मिलेगा वहीं दूसरी तरफ बार-बार होने वाली भर्ती प्रक्रियाओं और फिर बाद में उन पर होने वाले कोर्ट केसों से भी सरकार को राहत मिलेगी। हरियाणा सरकार ने वैसे भी हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज को स्थापित करने का स्वर्णिम फैसला ले रखा है और इसकी पूर्ति में टेकओवर का कदम बहुत सहायक सिद्ध होगा।

टेकओवर की मुहिम की बात मुख्यमंत्री एवं सरकार के समक्ष ईमानदारी के साथ रखेंगी

डॉ अर्चना गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए न सिर्फ उनका स्वागत किया, बल्कि उन्हें ध्यान से सुना और उपस्थित प्राध्यापकों और गैर-शिक्षक वर्ग की सभी उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों को सदैव सुनिश्चित करती रही है और वह टेकओवर की मुहिम की बात को भी मुख्यमंत्री एवं सरकार के समक्ष ईमानदारी के साथ रखेंगी। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ अर्चना गुप्ता के सकारात्मक रूख की तारीफ की और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।