अब तक सरकार बदमाशी और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 30 से अधिक गाने कर चुकी बैन
सिंगर मासूम शर्मा ने उठाए थे गाने पर सवाल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी के ओएसडी व हरियाणवी सिंगर गजेंद्र फोगाट का गाना ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ सरकार ने यूट्यूब पर बैन कर दिया है। गजेंद्र फोगाट सरकार में पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन और मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं। सिंगर मासूम शर्मा ने खुद के गाने बैन किए जाने के बाद गजेंद्र फोगाट के गाने को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार अब तक गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 30 से अधिक गाने बैन कर चुकी है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने सबसे पहले गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 9 गानों को बैन कर दिया था। इनमें सबसे अधिक 7 गाने सिंगर मासूम शर्मा के थे। तब मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर गाने बैन किए जाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इसके लिए गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका गाया गाना भी बैन करने को लेकर सवाल उठाए थे।
गजेंद्र फोगाट का आॅफिस खाली करा चुकी सरकार
मासूम शर्मा के इस आरोप के बाद सरकार ने मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट का आॅफिस खाली करवा दिया था। इसके बाद से लगातार कार्रवाई करते हुए सरकार 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी है, जिनमें करीब 10 गाने मासूम शर्मा के ही हैं।
अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा था गाना
‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाना अमित सैनी रोहतकिया द्वारा लिखा गया है। गजेंद्र फोगाट के गाए इस गाने को 20 सितंबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने के 25 लाख 45 हजार 804 व्यूज थे।
ये भी पढ़ें : Ram Navami Security: बंगाल, उत्तर प्रदेश व मुंबई में सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट पर पुलिस