प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी करेंगे मुलाकात
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी का कुरुक्षेत्र आने का प्रोग्राम रद्द हो गया। सीएम सैनी को यहां पर नगर परिषद चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करना था। इससे पहले आज सुबह बारिश होने के कारण सीएम के कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया था।
पहले पिपली धर्मशाला में रैली होनी थी लेकिन बारिश के कारण गुरुद्वारे की पार्किंग में जनसभा रखी गई। जिसे अब सीएम की धर्मपत्नी सुमन सैनी व कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल संबोधित कर रहे है। वहीं सीएम नायब सैनी अचानक से कुरुक्षेत्र दौरा रद्द कर दिल्ली पहुंच गए। जहां पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या