Haryana News: 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे हरियाणा सीएम

0
152
15 अक्टूबर को शपथ लेंगे हरियाणा सीएम
Haryana News: 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे हरियाणा सीएम

पीएम नरेंद्र मोदी भी करेंगे शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत
Chandigarh News (आज साज) चंडीगढ़: पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने वाली हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को होगा। इस दिन सीएम सहित कई मत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलावाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में होगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर पंचकूला के उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी समारोह की सभी तैयारियों पर नजर रखेंगी। समारोह में पीएम के आगमन को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन होना की संभावना थी लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव किया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि नायब सैनी ही सीएम पद की शपथ लेंगे। पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी भी कहा कि दशहरे के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

गत दिवस दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे कार्यवाहक सीएम

चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी केंद्रीय नेताओं से बातचीत करने के लिए दिल्ली गए हुए थे। उन्होंने यहां पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ व राष्टÑपति से मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे है। कि नए सरकार के गठन के सिलसिले में नायब सैनी दिल्ली गए थे। वहीं गत शाम को दिल्ली से लौटते ही नायब सैनी एक्टिव मोड में दिखले उन्होंने अपने सभी विधायकों से जूम एप पर मीटिंग कर अपने-अपने क्षेत्र में धरातल पर जाकर काम करने के निर्देश दिए।

धान खरीद को लेकर नायब सैनी ने जल्दी-जल्दी खरीद और तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद ने सभी प्रशासनिक सचिवों को राज्य की मंडियों में धान और बाजरा खरीद की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिव कल मंडियों का दौरा करें, ताकि सुचारू खरीद के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें।

यह भी पढ़ें :  Ratan Tata: बॉलीवुड की इस हसीना से प्यार करते थे टाटा, अधूरी रही शादी की ख्वाहिश, निधन से टूटी प्रेमिका, जानें क्या बोली सिमी