Kurukshetra News: हरियाणा सीएम आज कुरुक्षेत्र में करेंगे ध्वजारोहण

0
47
हरियाणा सीएम आज कुरुक्षेत्र में करेंगे ध्वजारोहण
हरियाणा सीएम आज कुरुक्षेत्र में करेंगे ध्वजारोहण

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। जिसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगे। इसके बाद पिपली स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त को सभी अधिकारी समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें और अपनी-अपनी डयूटी को ईमानदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पुलिस, होमगार्ड, प्रजातंत्र के प्रहरी, गर्ल गाइड व एनसीसी की टुकड़ियां द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन कर लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। आयोजन स्थल के आसपास की सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात किया गया है। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सभी थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अजनबी लोगों को चेक करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट व रेस्ट हाउस के मालिकों से मीटिंग करके उन्हें आगुन्तक व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखने तथा उनके फोटों, पहचान-पत्र आदि का रिकॉर्ड रखने बारे निर्देश दिए गए हैं।