Minister Anil Vij CM Nayab Saini Controversy: हरियाणा सीएम नायब सैनी पर उनके ही मंत्री अनिल विज ने बोला हमला

0
87
Minister Anil Vij CM Nayab Saini Controversy: हरियाणा सीएम नायब सैनी पर उनके ही मंत्री अनिल विज ने बोला हमला
Minister Anil Vij CM Nayab Saini Controversy: हरियाणा सीएम नायब सैनी पर उनके ही मंत्री अनिल विज ने बोला हमला

अनिल विज ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर कर लगाया गद्दार का ठप्पा
Minister Anil Vij CM Nayab Saini Controversy(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी पर उनके ही मंत्री अनिल विज ने हमला बोला है। यह पहला मौका नहीं है जब परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज ने सीएम पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वह कई दफा सीएम पर हमला बोल चुके है। नायब सैनी का सीएम बनना ही विज को रास नहीं आया था। जब नायब सैनी ने पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी तो विज समारोह के बीच में कार्यक्रम से निकल आए थे।

लेकिन आज अनिल विज ने सीएम नायब सैनी पर कड़ा प्रहार किया है। हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने सीएम नायब सैनी को डायरेक्ट निशाने पर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर 19 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सीएम नायब सैनी की फोटो पर गद्दार का ठप्पा लगाया है। इसके साथ विज ने उनकी प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा के साथ सीएम नायब सैनी के दोस्त आशीष तायल की नजदीकियों को दिखाया है। उन्होंने आशीष को भी गद्दार बताया।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

विज ने लिखा- आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है..? उन्होंने आगे लिखा- तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई?

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 14 जिलों में आज हो सकती है बारिश