Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त

0
111
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त

प्रदेश के 70 हजार लोगों को मिलेंगे 150 करोड़ रुपए
Haryana News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज पीएम आवास योजना की पहली किस्त की राशि आज जारी करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के 70 हजार लोगो को 150 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आज सीएम लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत 70 हजार ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने स्वयं को पोर्टल पर पंजीकृत किया है। विभाग द्वारा उन्हें वेरिफाई कर लिया गया है और 20 तारीख तक 150 करोड रुपए की एक मुफ्त किस्त उनके खाते में भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह दो दिन पहले बोला था।

मकान देने की गारंटी पीएम मोदी की

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ने प्रदेश में गरीब लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक पोर्टल बनाया हुआ है, जिस पर पंजीकरण के बाद आवेदक को वेरिफाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।