राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय फरीदाबाद में फहराएंगे तिरंगा
Chandigarh News (आज समाज)चंडीगढ़: 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मुख्यातिथियों व ध्वजारोहण करने वालों की सूची हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह पर रेवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हल्के लाडवा में वहां के एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे।
वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय फरीदाबाद में तिरंगा फहराएंगे। वहीं इस बार फरीदाबाद में ही एट होम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट में व मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी में ध्वजारोहण करेंगी। 25 जनवरी को एक संक्षिप्त समारोह आयोजित करने के लिए सभी उपायुक्त जिले के मुख्यातिथियों से संपर्क करेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : चार दिन की गर्मी ने निकाली सर्दी की हवा