प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के लोगों के लिए भी सरकार ने की है विशेष व्यवस्था
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में जाएंगे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने के लिए सीएम ने घोषणा कर दी है। सीमम सैनी 7 फरवरी को को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
हरियाणा सरकार ने की 30 हजार लोगों के लिए किया रहने खाने का इंतजाम
महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में उनके रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार की ओर से किया गया है। आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इसके इंतजाम की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त व हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से 30 हजार थाली, 30 थैला और छह हजार गिलास भेजा गया है। पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 थैला और 10 गिलास भेजा है।
हरियाणा विस स्पीकर कल्याण होंगे यूपी के स्टेट गेस्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि अगर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण इस महाकुंभ में आते हैं तो उनका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि ( स्टेट गेस्ट) के तौर पर स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी