आज दोपहर 12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे सीएम सैनी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में आज सम्मानित किया जाएगा। सीएम सैनी आज 12 बजे सहारनपुर में पहुंचेंगे। यह सम्मान समारोह सैनी समाज के लोगों द्वारा आयोजित किया गया है। सैनी समाज के लोग हरियाणा के सीएम बनाने पर भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करेंगे। रामपुर मनिहारान के मंडपम पैलेस में ये कार्यक्रम होगा। उनका हेलीकाप्टर गोचर कृषि इंटर कॉलेज के मैदान पर उतरेगा।
यूपी सरकार के औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी करेंगे सीएम का स्वागत
यूपी सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सैनी समाज के अलावा सर्व समाज के लोग इकट्ठा होंगे। यूपी सरकार के राज्यमंत्री जसवंत सैनी हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का कार्यक्रम में स्वागत करेंगे। कार्यक्रम स्थलपर बड़ा पंडाल बनाया गया है। छोटा मंच स्थानीय व बाहर से आने वाले नेताओं के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर