Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पंचकूला में चलाई साइकिल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ में

0
105
सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सैनी

Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ साइकिल चलाई। साथ ही नायब सैनी ने राहगीरी प्रोग्राम में स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार (4 अगस्त) को चंडीगढ़ आएंगे। वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मनीमाजरा में स्मार्ट सिटी के तहत 24 घंटे पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे वह सचिवालय में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और अधिकारियों के साथ शहर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से ट्रिब्यून चौक और पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट, मध्य मार्ग पर रेलवे लाइट पॉइंट, शास्त्री नगर लाइट पॉइंट, किशनगढ़ चौक, पुलिस स्टेशन मनीमाजरा चौक से शिवालिक गार्डन की तरफ एवं रेलवे लाइट पॉइंट से मटका चौक की तरफ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।