Haryana News: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, संगम में लगाएंगे डुबकी

0
84
Haryana News: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, संगम में लगाएंगे डुबकी
Haryana News: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, संगम में लगाएंगे डुबकी

पत्नी सुमन सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी साथ में
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपनी पत्नी सहित महाकुंभ के अवसर पर संगम मेंं डूबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके है। सीएम सैनी के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी प्रयागराज पहुंचे है। इस दौरान सीएम के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बीजेपी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया गया।

संतो का भी लेंगे आशीर्वाद

सीएम नायब सैनी प्रयागराज के अरेल पक्का घाट पर जाएंगे। यहां पर वह अपने परिवार के साथ पवित्र स्नान करेंगे। महाकुंभ नगरी प्रयागराज में नायब सैनी प्रदेश की जनता के लिए सुख, समृद्धि और विकास की कामना भी करेंगे। नायब सैनी प्रयागराज में स्थित शिविरों में भी जाएंगे, जहां पर वह साधु-संतों से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लेंगे। जानकारी के मुताबिक, संगम में स्नान करने के बाद सीएम सैनी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Bangladesh: ढाका में शेख हसीना के पिता के घर में तोड़फोड़, आगजनी, कई जगह हिंसा