Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

0
83
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

विकास योजनाओं पर की पीएम से चर्चा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव में बीच आज सीएम नायब सैनी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर अचानक से दिल्ली पहुंच गए। यहां पर सीएम नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान सीएम ने हरियाणा में चल रही केंद्रीय योजनाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी।

बैठक में हरियाणा में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सीएम से जानकारी ली। इससे पहले सीएम सैनी ने दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर पीएम को बधाई दी। हरियाणा सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी चर्चा हुई।

भविष्य की परियोजनाओं पर भी हुई चर्चा

मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली वासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति दोगुनी होगी।

सीएम सैनी ने बताया हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। इसके साथ ही हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्ट ली।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या