केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा में निकाय चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचार मैदान में उतार दिए है। भाजपा की तरफ से खुद सीएम नायब सैनी चुनाव प्रचार की डोर संभाले हुए है। इसी कड़ी में आज सीएम नायब सैनी फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे। जो 4 विधानसभाओं से होकर निकलेगा।

सीएम का रोड शो सुबह 10 बजे बल्लभगढ़ विधानसभा रेस्ट हाउस से शुरू हो चुका है। जो एनआईटी, बड़खल, और तिगांव विधानसभा से गुजरेगा। सीएम के रोड शो के दौरान सीएम के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर सहित मेयर प्रत्याशी और वार्ड प्रत्याशी शामिल होंगे।

सीएम भाजपा के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील

चारों विधानसभाओं में रोड शो खत्म करने के बाद फरीदाबाद के सेक्टर 10 में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं से जनता और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे। मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री वोटरों को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील करेंगे।

सबसे पहले भाजपा के बड़े नेताओं की वोट मांगने के लिए फरीदाबाद में रोड शो और जनसभा की जा रही है। भाजपा को इस रोड शो और जनसभा के उम्मीद है कि लोग मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल