Sonipat News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोनीपत में

0
124
Sonipat News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोनीपत में
Sonipat News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोनीपत में

खरखौदा स्थित औद्योगिक मॉडल टाउनशिप का करेंगे दौरा
मारुति सुजुकी के प्लांट का भी करेंगे निरीक्षण
Sonipat News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोनीपत के दौरे पर रहेंगे। सीएम सैनी खरखौदा स्थित औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) पहुंचेंगे। यहां पर सीएम मारुति सुजुकी के प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इस के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

उद्योग मंत्री राव नरबीर भी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री के इस दौरे के तहत तीन प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित हैं। पहला मारुति प्लांट का निरीक्षण, दूसरा यूनो मिंडा कंपनी के निमार्णाधीन प्लांट का दौरा और तीसरा एचएसआईडीसी अधिकारियों के साथ अहम बैठक। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के इंडस्ट्री मिनिस्टर राव नरवीर भी होंगे।

मारुति प्लांट पीएम कर सकते है उद्घाटन

सरकार की योजना है कि मारुति के इस नए प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाया जाए। इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वयं प्लांट की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं। साथ ही यूनो मिंडा कंपनी के कार्यों की समीक्षा और आईएमटी में चल रहे अन्य विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की जाएगी।

2175 एकड़ में फैला हुआ है आईएमटी खरखौदा

आईएमटी खरखौदा 2175 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यह हरियाणा का सबसे बड़ा औद्योगिक क्लस्टर बनता जा रहा है। यहां देश की सबसे बड़ी आॅटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी का नया प्लांट बनकर तैयार हो रहा है, जो आने वाले समय में हजारों लोगों को रोजगार देगा। इसके अतिरिक्त, यूनो मिंडा कंपनी का भी प्लांट निमार्णाधीन है, जहां इलेक्ट्रिक और पारंपरिक वाहनों के लिए आॅटो पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सुजुकी कंपनी ने भी अपने 100 एकड़ के नए प्लांट के लिए भूमि पूजन कर दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश से मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा, फतेहाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत